
एटा– थाना नयागाँव पुलिस को मिली सफलता, थाना नयागाँव पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक अभियुक्त को 1430 रुपए तथा सट्टा पर्ची तथा पेन सहित किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायन सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जुआ तथा सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नयागाँव पुलिस द्वारा 01 सटोरिए को सट्टे की खाय़ीबाड़ी करते हुये पकड़ा गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0स0 026/2025 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) थाना नयागाँव एटा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- राम सिंह पुत्र जयराम सिंह नि0 इमादपुर कैसर बरखिरिया थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद।
बरामदगी का विवरण-
1.एक पैन, 01 सट्टा पर्चा,01 गत्ता व 1430/-रूपये
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
1.उ0नि0 श्रीपारस त्यागी
2.कां0 राघवेंद्र सिंह