
एटा, अविनाशी सहाय आर्य इण्टर कॉलेज, एटा में दो दौड़ प्रतियोगिता व एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रगणों व शिक्षकगणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया संगोष्ठी में जिला मद्य निषेध अधिकारी एटा भूपेश कुमार के द्वारा बताया गया कि नशा हमारे देश में माहमारी की तरह फैल रहा है और युवा वर्ग को अपनी चपेट में ले रहा है जिससे युवा वर्ग अपने लक्ष्य से भटक जाता है साथ ही आर्थिक स्थिति व सामाजिक स्थिति का पतन होता जाता है। इसलिए नशा को खत्म किया जाना परम आवश्यक है।
संगोष्ठी में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह, खूबीराम सिंह स०अ०, गौरव सक्सैना स०अ०, राजीव वर्मा स०अ०, योगेन्द्र शर्मा स०अ० आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम के अन्त में सभी को नशा के विरूद्ध शपथ ग्रहण करायी गयी एवं बीच-बीच में साहित्य का वितरण किया गया।