
5 लाख तक की
राशि का सरकार चुकाएगी ब्याज़
स्वरोजगार हेतु मिले धन पर 10 प्रतिशत मिलेगी सब्सिडी
एटा। लगता है अब प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के सपनों को जल्द पंख लग जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने को बहुत ही महात्वाकांक्षी ‘युवा उद्यमी विकास योजना’ को धरातल पर लाने को मूर्तरूप
दे दिया है। इसके लिए शुक्रवार को एटा नगर पालिका परिषद के सभागार में जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से एक
बड़ी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सुधा गुप्ता ने उपस्थित पालिका कर्मियों एवं नगर परिषद के सभासद गणों को बताया कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा यूं तो जनहित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन हाल ही में शासन ने बेरोजगार युवाओं के उत्थान और उनकी उन्नति के लिए जो महत्वाकांक्षी युवा उद्यमी विकास योजना आरंभ की है, वह देश भर में ऐसी पहली योजना है, जिसमें बैंकों द्वारा बेरोजगार युवाओं को न सिर्फ स्वरोजगार के लिए 5 लाख तक की धनराशि का ऋण बिना गारंटी के मुहैया कराया जाएगा। बल्कि किसी तरह का कोई ब्याज भी उनसे नहीं लिया जाएगा। शासन स्वयं संबंधित ब्याज की राशि बैंक को अदा करेगा। उन्होंने शहर के 21 से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवा बेरोजगारों से शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अर्जित कर स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने का आवाहन किया है। इधर जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जिन बेरोजगार युवाओं को इस योजना के बाबत आवेदन संबंधी जो भी जानकारी चाहिए, वह किसी भी कार्य दिवस में नगर पालिका परिषद एटा के अलावा जिला उद्योग केंद्र पहुंचकर हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी योजना है, जिससे प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी दर में न सिर्फ कमी आएगी बल्कि उन्हें स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ उनके आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में भी बड़ा बदलाव हो सकेगा।
इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित सभी आगंतुकों को योजना से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण कराया गया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त उद्योग मांगेलाल, सहायक आयुक्त अनिल कुमार वर्मा, प्रबंधक रैंप वीरेंद्र पाल, प्रधान सहायक उद्योग जमील अख्तर, राजीव कुमार, जेई निर्माण लता वर्मा, मनोज शर्मा, इंद्रपाल सिंह, रामनिवास, नरेंद्र वर्मा, बालकपूर, सोवरन सिंह, दिव्याकांत, अंकुर शर्मा, कल्पना यादव, शिवम कपूर, अमित कुमार,मनोज यादव, रवीश उपाध्याय, सुरेश कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे।