
कासगंज,जनपद में कथित रूप से निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस , अध्यापकों ,स्टाफ को मामूली वेतन ,कापी किताबों के नाम पर खुली लूट , ड्रेस , जूते ,मौजे ,बस्ते , स्टेशनरी के नाम पर अविभावकों का आर्थिक दौहन , एक ही बुक सेलर से मिलने वाली ऊंची कीमतों पर मिलने वाली निजी प्रकाशकों की पुस्तकें एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को लागू न कर मनमाने ढंग से स्कूलों को चलाना ,सी बी एस ई पैटर्न को नकारने को लेकर जनपद में आमजन से लेकर राजनैतिक , सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त है जिसे लेकर अविभावकों की ओर से जिलाधिकारी मेघा रूपम को इनके खिलाफ कार्यवाही केलिए पहले ही ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं।
आज इसी संदर्भ में छात्र नेता तेजेन्द्र लोधी के नेतृत्व में पैदल रैली पूरे शहर से निकाली गई और जिलाधिकारी के नाम एक एक ज्ञापन एसडीएम संजीव कुमार को सौंपा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से छात्र नेता तेजेन्द्र लोधी ने बताया कि मनमाने ढंग से आम जन से पैसा सूंतने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ तीन दिनों के अन्दर उचित प्रभावी कार्यवाही न होने की दशा में अभाविप जिले भर में उग्र आन्दोलन को बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।