
कासगंज,विश्व होम्योपैथिक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
होम्योपैथी के जनक डॉ हैनीमैन का जन्म दिवस ,10 , अप्रैल को यहां छोटी सब्जी मंडी के वन वाइट रैस्टोरैंट एन्ड कैफे पर धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर संगठन के अध्यक्ष डॉ बी.एन . पाण्डेय ने डॉ हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी होम्योपैथी चिकित्सकों का पटका पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा होम्योपैथी के प्रति आम लोगों में बढ़ रही लोकप्रियता पर प्रकाश डाला गया तथा डॉ सैमुअल हैनीमैन के जीवन और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया , कार्यक्रम का संचालन संघठन के महासचिव डॉ शैलेन्द्र यदुवंशी द्वारा किया गया , इस अवसर पर नगर के बड़ी संख्या में होम्योपैथिक चिकित्सकों ने सहभागिता की।