सीतापुर :

पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई हत्या काण्ड खुलासे से नहीं संतुष्ट हैं पत्नी रश्मि बाजपेई
हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की मांग
8 मार्च को दिनदहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई जी की दिनदहाड़े की गई थी नृशंस हत्या
हत्या के 34 दिनों बाद SP चक्रेश मिश्रा द्वारा खुलासे के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में दिए गए बयानों के बाद सामने आई मृतक पत्रकार की पत्नी
मृतक पत्रकार की पत्नी रश्मि बाजपेई ने कहा कि – ” पुलिस के बयानों और बिंदुओं पर जांच के साथ आये निष्कर्ष से केस अन्यत्र ले जाने की कोशिश की गई है , मैं उससे संतुष्ट नहीं हूँ…”
रश्मि बाजपेयी ने खुलासे पर सवाल उठाते हुए कहा कि – “समझ में नहीं आ रहा कि पहले के खुलासे में हमारे पति को दुष्कर्म में शामिल होने का हवाला देते हुए हत्या का कारण बताया गया और अब पुजारी को दुष्कर्म करते हुए मेरे पति द्वारा देख लेने पर हत्या कर देना बताया जा रहा है…”
रश्मि बाजपेयी ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की