
बरेली। निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम बरेली के के को शासन ने सस्पेंड कर दिया है इस कार्रवाई के बाद नगर निगम के निर्माण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है अभी कई अवर अभियंताओं पर गाज गिरेगी तय है। कई ठेकेदारों की फर्मों की गड़बड़ियां उजागर हुई है। इन्हें ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी हो रही है। शासन नगर निगम के इन प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। शहर के आवास विकास और राजेंद्रनगर क्षेत्र में नियमों के विपरीत निर्माण कार्य कराने पर अवर अभियंता (जेई) अरुण कुमार को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य की ओर से अवर अभियंता के विरुद्ध निलंबन की संस्तुति किए जाने के बाद निर्माण विभाग के अन्य अभियंताओं में खलबली मच गई। माना जा रहा है कि नगर आयुक्त की ओर से आने वाले दिनों में कुछ और अभियंताओं पर निलंबन की गाज गिराई जा सकती है।
नगरआयुक्तबोले
जेई अरुण कुमार द्वारा विभिन्न विकास कार्यों में बिना सक्षम स्तर से स्वीकृति लिए कार्य को कराया गया। जिसकी शिकायत के बाद प्राथमिक जांच में भी इसकी पुष्टि हुई। इसको चेतावनी और प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी गई थी। साथ ही संबंधित एजेंसियों का भुगतान करना संभव नहीं हो पा रहा। साथ ही विभिन्न आवश्यक बैठकों में भी प्रतिभाग नहीं किया था। – संजीव कुमार मौर्य, नगरायुक्त