लखनऊ मुख्यालय से आज की अपडेट

वर्ष 2009 बैच के IAS विजय किरण आनंद बने इनवेस्ट यूपी के नए CEO
IAS अधिकारी विजय किरण आनंद की गिनती यूपी के तेज तर्रार IAS अफसरों में होती है।
सचिव औद्योगिक विकास का भी पद संभालेंगे विजय किरण आनंद
उत्तर प्रदेश में निलंबित चल रहे 2006 बैच के IAS अभिषेक प्रकाश की जगह IAS विजय किरण आनंद को नया CEO नियुक्त किया
20 मार्च को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत योगी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया था.
वही पंचायतीराज के अपर निदेशक राजकुमार को हटाया गया
राजकुमार को टेंडर में गड़बड़ी के आरोप में हटाया गया
पंचायतीराज में एजेंसियों के इम्पैनलमेंट टेंडर में हुई थी गड़बड़ी।
ज्ञात हो,- आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद वर्ष 2017 में जनपद एटा के डीएम भी रह चुके हैं।