
कासगंज,भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप पांडे जी के निर्देशन, पर आज पंडित ललित मिश्रा तहसील अध्यक्ष पटियाली व चंदन पांडे नगर अध्यक्ष पटियाली के द्वारा आकाश सक्सेना,ब्रजेश सक्सेना, अंशुल शाक्य,हर्षित द्विवेदी,लोकेश कुमार निवासी सनौरी खास को स्वराज संगठन में शामिल किया और नए लोगों ने आश्वासन दिया कि वह संगठन के प्रति वफादार कहकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे इस मौके पर अन्य किसान भाइयों में लियाकत मंसूरी,अंकित दुबे,अलोक दुबे,शिवांग दुबे,उर्वेश यादव,किशन मिश्रा,आदि ।।