
एट, जलेसर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा बुधवार को तहसील प्रशासन पर लगाये भृष्ट कार्य शैली के बड़े आरोप। बार सभागार में एक आपात बैठक आहूत की गयी। जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी भावना विमल की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए एसडीएम व तहसीलदार न्यायालयों का एक सप्ताह के लिए कार्य बहिष्कार किए जाने की घोषणा की गयी है।तहसीलबार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने बताया कि बुधवार को तहसील बार के सभागार में अधिवक्ताओं की एक आपात बैठक हुई। जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी भावना विमल एवं तहसीलदार की भृष्ट कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए इनके विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिये गये है। बैठक में चेतावनी बतौर एक सप्ताह के लिए एसडीएम प्रशासन व तहसीलदार न्यायालयों के कार्यों का बहिष्कार किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि यदि एक सप्ताह के अन्दर एसडीएम भावना विमल द्वारा रवैया नहीं बदला गया तो बार एसोसिएशन एसडीएम भावना विमल व तहसीलदार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर दोनों न्यायालयों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने के लिए विवश होगी। जिसकी जिम्मेदारी एसडीएम जलेसर एवं जिला प्रशासन एटा की होगी। बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामनिवास सिंह, महासचिव गौरव जादौन, लायक सिंह यादव, सुनील यादव, सुनील दीक्षित, विजय कुमार सिंह, रमेश पाल सिंह, हुतेन्द्र पाल सिंह, राजेश शर्मा, केपी सिंह यादव, जेपी सिंह, द्विजेंद्र यादव, सुनील यादव, राम प्रकाश सिंह, सुरेन्द्र देव पाठक, सुदेश पाठक,रामदेव यादव, दयाराम यादव, राजीव सिंघल, राहुल यादव आदि सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।