
लखनऊ: DGP प्रशांत कुमार को SKOCH अवॉर्ड का सर्टिफिकेट।
ADG नवीन अरोरा ने SKOCH अवॉर्ड सर्टिफिकेट DGP प्रशांत कुमार को भेंट किया।
इन्वेस्टिगेशन, प्रॉसिक्यूशन और कनिवक्शन पोर्टल को पुलिस एंड सेफ्टी श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
पोर्टल अपराधों की पहचान कर समय से विवेचना करता है और चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग भी करता है।
पोर्टल के जरिए लगभग 85,000 दोष सिद्धियां प्राप्त हुई हैं।