
कासगंज पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया हुआ माल बैटरा व इन्वर्टर बरामद ।
घटना का संक्षिप्त विवरण– अवगत कराना है कि वादी श्री विनोद कुमार द्वारा दिनांक 24-01-2025 को थाना कासगंज पर लिखित तहरीर दी गयी कि ग्राम नमैनी स्थित उसकी दुकान (जनसेवा केन्द्र) से दिनांक 23-01-2025 की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा दुकान में रखा सामान इन्वर्टर, बैट्रा आदि चोरी कर लिया गया है । घटना के सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 75/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना की गई ।
कार्यवाहीः– पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07-04-2025 की देर रात्रि क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल पुत्र चरन सिहं निवासी ग्राम नमैनी थाना व जनपद कासगंज को नरौली चौराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभि0 के कब्जे से चोरी किया हुआ बैटरा व इन्वर्टर बरामद हुआ है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पताः-
- अनिल पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम नमैनी थाना व जनपद कासगंज ।
बरामदगीः-
एक अदद बैटरा (लूमीनस कम्पनी)
एक अदद इन्वर्टर (लूमीनस कम्पनी)
आपराधिक इतिहास अभि0 अनिल उपरोक्तः-
1.मु0अ0सं0 75/25 धारा 331(4) /305/317(2) बीएनएस थाना व जनपद कासगंज ।
2.मु0अ0सं0 337/22 धारा 363/366/504/506/120बी भादवि थाना व जनपद कासगंज ।
3.मु0अ0सं0 793/23 धारा 379/411भादवि थाना व जनपद कासगंज ।
4.मु0अ0सं0 813/23 धारा 3/25 ए एक्ट थाना व जनपद कासगंज ।
पुलिस टीमः-
- श्री लोकेश भाटी, प्रभारी निरीक्षक थाना व जनपद कासगंज मय पुलिस टीम ।