हीटवेव(लू) एवं पेयजल की तैयारियों के सम्बंध में स्टीयरिंग ग्रुप/स्टेक होल्डर के साथ बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हीटवेव(लू) एवं पेयजल की तैयारियों के सम्बंध में स्टीयरिंग ग्रुप/स्टेक होल्डर के साथ बैठक सम्पन्न

हीटवेव (लू) से बचाव एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रखने, सभी अस्पतालों/पी0एच0सी0/ सी0एच0सी0 में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखने के लिए कहा

प्रयागराज। मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हीटवेव से बचाव एवं तैयारियो के सम्बन्ध में सोमवार को सर्किट हाउस के सभागार में हीटवेव(लू) एवं पेयजल की तैयारियों के सम्बंध में स्टीयरिंग ग्रुप/स्टेक होल्डर के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने हीट वेव/लू-प्रकोप से बचाव एवं राहत हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने हीट-वेव प्रबन्धन हेतु स्वास्थ्य, पशुपालन, नगरीय निकाय, पंचायती राज, शिक्षा, परिवहन, मनरेगा, वन अग्निशमन, विद्युत विभाग के दायित्व निर्धारित किए हैं, जिसे सभी संबंधित विभागों को पूरी तत्परता के साथ पूर्ण करना है। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सूची के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर नलकूपो की क्रियाशीलता का सत्यापन कर यथास्थिति से सम्बंधित कोे अवगत कराये जाने के लिए कहा है।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशु केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं का भण्डारण सुनिश्चित करने एवं पशु चिकित्सकों के माध्यम से पशु पालकों को पशुओं की सुरक्षा एवं लू से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ ही गौशालाओं में संरक्षित गौवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में चारा, पीने का पानी, छाँव की व्यवस्था, टीकाकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पशुओं की सुरक्षा हेतु पशु प्रबंधन पर पशुपालकों को जागरूक करने हेतु ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों और गौपालकों को सक्रिय करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर हीटवेव से बचाव के सम्बंध में प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए है।
बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों, चौराहों पर आवश्यकतानुसार पानी के टैंकरों आदि की व्यवस्था कराये जाने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के माध्यम से तालाबों में पानी भरवाने के लिए कहा है। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों व पंचायतीराज विभाग को अपने-अपने क्षेत्र में खराब नलकूप हैण्डपम्पों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियोें से बस स्टैण्डों, टर्मिनलों पर प्राथमिक चिकित्सा, छाया एवं पेयजल की व्यवस्था, मैकेनिकल/इलेक्ट्रिक सिस्टम (पंखा) का प्राथमिकता के आधार पर समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, वन विभाग, मनरेगा विभाग के अधिकारियों को ग्रीष्मकाल की तैयारियों एवं हीटवेव कार्य योजना के सम्बन्ध में निर्देशित किया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने आपातकालीन सेवाएं को सक्रिय रखने, अस्पतालों एवं हेल्प सेंटर्स में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी अस्पतालों/पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 में ओ0आर0एस0, दवाईयांे सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य केन्द्रो को 24×7 क्रियाशील रहने रहने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ,जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks