पुलिस मुठभेड़ में 25,000/- रुपया इनामी बदमाश कुतुबुद्दीन सहित दो बदमाश घायल/गिरफ्तार,

जनपद कुशीनगर

पुलिस मुठभेड़ में 25,000/- रुपया इनामी बदमाश कुतुबुद्दीन सहित दो बदमाश घायल/गिरफ्तार, बदमाश कुतुबुद्दीन द्वारा बिहार राज्य के गोपालगंज जिले में पुलिस होमगार्ड पर चलायी थी गोली

जनपद कुशीनगर में थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 08.04.2025 को पुलिस मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र इस्लाम निवासी सोहरौना थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर व उसका साथी जावेद अख्तर उर्फ लड्डन पुत्र मो0 सबूर निवासी परसौनी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर घायल हुए है। कुतुबुद्दीन उपरोक्त एक शातिर बदमाश है, जिसके ऊपर कई मुकदमें है। जो हाल ही में थाना कुचायकोट गोपालगंज राज्य बिहार में पुलिस के ऊपर गोली चलाई थी जिसमें एक होमगार्ड के पेट मे गोली लगी थी। ये अन्य शराब तस्करी व गोतस्करी में मामलों में ये वांछित था और थाना सेवरही के गैगेस्टर सहित थाना तमकुहीराज के मुकदमें में वांछित चल रहा था आज इसके परसौनी में होने के सूचना प्राप्त हुई जिसपर तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना को0 पडरौना, थाना रामकोला, थाना कप्तानगंज , थाना रविन्द्रनगर धूस, थाना नेबुआ नौरंगिया, साइबर सेल व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी। इस दौरान बदमाशों द्वारा लक्ष्य साध कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा फायर किया गया जिसमें दोनों अभियुक्तों को घायल/गिरफ्तार किया गया। जनपद कुशीनगर में ऐसे जो भी अपराधी अपराध कारित करने की कोशिश करेगें, कुशीनगर पुलिस द्वारा उनके साथ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र इस्लाम निवासी सोहरौना थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
  2. जावेद अख्तर उर्फ लड्डन पुत्र मो0 सबूर निवासी परसौनी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

अभियुक्त कुतुबुद्दीन उर्फ छोटे का अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 1025/2012 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
2- मु0अ0सं0 1091/2013 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
3- मु0अ0सं0 416/2016 धारा 147/323/504/506/379 भा.द.वि. थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
4- मु0अ0सं0 487/2017 धारा 147/323/504/452/324/307 भा.द.वि. थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
5-मु0अ0सं0 751/2017 धारा 110 जी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
6-मु0अ0सं0 107/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
7-मु0अ0सं0 300/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
8-मु0अ0सं0 325/2024 धारा 25/27/3/4 आर्म्स एक्ट व 5 गो0 नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि व 109/179/61(2) बीएनएस थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
9-मु0अ0सं0 218/2020 धारा 414/34 भा.द.वि. व 11 (डी)(ई) थाना थावे जनपद गोपालगंज बिहार

विवरण बरामदगीः-
1- एक अदद 32 बोर पिस्टल, तीन अदद जिन्दा कारतूस एवं तीन अदद फायरशुदा कारतूस 32 बोर
2- एक अदद 315 बोर तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस एवं दो अदद फायरशुदा कारतूस 315 बोर
3- एक अदद प्लेटिना बाईक
4 घटना में प्रयुक्त 4 अदद मोबाइल फोन-

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर मय टीम
2-प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार पंत साइबर सेल थाना जनपद कुशीनगर मय टीम
3-प्रभारी निरीक्षक श्री रविकुमार राय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर मय टीम
4-प्रभारी निरीक्षक श्री धनवीर सिंह थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर मय टीम
5- प्रभारी निरीक्षक श्री रामसहाय चौहान थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर मय टीम
6-अपराध निरीक्षक श्री संतोष श्रीवास्तव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर मय टीम

सोशल मीडिया सेल
जनपद कुशीनगर

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks