
*जालौन। *जनपद जालौन के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी ने आज 8 अप्रैल को सुबह लगभग 10:30 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में अपने जीवन की अंतिम सांस ली* ।
जनपद जालौन के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी कई माह से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे थे, उनकी उच्चस्तरीय चिकित्सा दिल्ली बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के नामचीन चिकित्सालयों में चल रही थी । आज मंगलवार की सुबह लगभग 10:30 बजे उन्होंने अपने गृह जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में अपने जीवन की अंतिम सांस लेकर इस जगत को अलविदा कह दिया । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री द्विवेदी के निधन की सूचना पाकर संपूर्ण जनपद के शिक्षा क्षेत्र व पत्रकार जगत सहित आम जनमानस में शोक की लहर व्याप्त हो गई है…वाराणसी मंडल अध्यक्ष विन्देश्वरी सिंह की ओर भावभीनी श्रद्धांजलि।