बिग ब्रेकिंग
लखनऊ

उत्तर प्रदेश में IAS अफसरों को उनकी पोस्टिंग का इंतजार काफी लंबा होता जा रहा है,
खास तौर पर युवा IAS अफसर जहाँ एक तरह वर्ष 2015 बैच और 2016 बैच के अफसर कलेक्टर बनने का इंतजार कर रहे है,
वहीं वर्ष 2021 बैच के अफसर CDO बनने का इंतजार कर रहे है,
आलम यह हैं कि बस्ती जैसे जिले में जिस बैच का IAS अफसर जिले में CDO है तो उसी बैच का IAS अफसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनात है,,
अयोध्या,अलीगढ़ व चंदौली में भी सेम ऐसा ही देखने को मिलेगा सेम बैच के आईएएस अफसर अलग अलग पद पर तैनात है।
IAS सार्थक अग्रवाल CDO बस्ती
IAS शाहिद अहमद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बस्ती
IAS कृष्ण कुमार सिंह CDO अयोध्या
IAS ध्रुव खाड़िया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अयोध्या
IAS हर्षिका सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली
IAS राल्लपल्ली जगत साई CDO चंदौली
IAS प्रखर कुमार सिंह CDO+RFC अलीगढ
IAS शाश्वत त्रिपुरारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अलीगढ़।