
हाल-ए-शेयर बाज़ार : निवेशकों को एक ही दिन में 14 लाख करोड़ रुपये का लगा चूना ! भारी पड़ा ‘ट्रंप टैरिफ’, सेंसेक्स 2227 अंक टूटा, निफ्टी 22200 से फिसला
वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता और अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच सोमवार को पूरी दुनिया के शेयर बाजार में भारी बिकवाली दिखी। भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा और सेंसेक्स व निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान 30 शेयरों के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स में 2,226.79 अंकों की गिरावट आई। यह बीते 10 महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।