
प्रेमी की लाश को गोद मे रखकर रोती रही गर्लफ्रेंड.. घर से भागने के फैसले को मानने को तैयार नहीं थी युवती, युवक ने उसकी आँखों के सामने ही जान दें दी
UP के सहारनपुर मे कुरड़ीखेड़ा-बारूगढ़ मार्ग पर खेत मे युवक समरेज़ ने अपनी गर्लफ्रेंड की मौजूदगी मे उसी के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर जान दें दी। दूसरे धर्म की गर्लफ्रेंड को युवक ने खेत मे बुलाया था … घर से कही दूर रहने का दबाव बनाया। लड़की नहीं मानी तो उसने जान देने की धमकी दी। युवती कुछ फैसला ले पाती तब तक युवक ने जान दें दी। समरेज़ की मौत के बाद लड़की युवक की लाश को गोद मे रखकर रोती रही। तब जाकर पुलिस को खबर मिली। दरअसल लड़की का रिश्ता तय होने जा रहा था .. इस बात से कपल चिंतित था।