जुआ खेलते हुए 08 अभियुक्त थाना अतरसुइया पुलिस द्वारा गिरफ्तार

जुआ खेलते हुए 08 अभियुक्त थाना अतरसुइया पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से कुल 761500/-रूपये मालफड़, 14500/- रूपये जामा तलाशी व 23 गड्डी ताश एवं 12 मोबाइल फोनबरामद

प्रयागराज। थाना अतरसुइया पुलिस द्वारा सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना अतरसुइया क्षेत्रान्तर्गत दो भिन्न-भिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुल 08 अभियुक्तों 1. मुखतार हैदर पुत्र इकबाल हैदर निवासी 22/19 दायराशाह गुलाम अली, रानीमण्डी थाना अतरसुइया जनपद प्रयागराज, 2. नवीन कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 अशोक कुमार निवासी 116 बहादुरगंज ठाकुरदीन की हाता थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज, 3. आलोक श्रीवास्तव पुत्र चन्द्रभान लाल श्रीवास्तव निवासी 24/2 कटघर थाना मुठ्ठीगंज जनपद प्रयागराज, 4. रामबाबू निषाद उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 मश्रीलाल निषाद निवासी 42-सदियापुर थाना करैली जनपद प्रयागराज, 5. आकाश निषाद पुत्र स्व0 राजकुमार निषाद निवासी64 सदियपुर थाना करैली जनपद प्रयागराज, 6. दिलीप कुमार यादव उर्फ खड़क सिंह पुत्र स्व0 मदनलाल यादव निवासी 758f/2A हर्षवर्धन नगर मीरापुर थान अतरसुइया जनपद प्रयागराज, 7. राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बेनी प्रसाद निवासी 46बी/1 करबला थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज, 8. विकास केसरवानी पुत्र स्व0 नंदलाल केसरवानी निवासी 81/1 ट्रांसपोर्ट नगर मीरा पट्टी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 761500/-रूपये मालफड़, 14500/- रूपये जामा तलाशी व 23 गड्डी ताश एवं 12 मोबाइल फोनबरामद किये गये। गिरफ्तारी/बरादगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/25 धारा-112 बी0एन0एस0 व ¾ जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 19/25 धारा-112 बी0एन0एस0 व ¾ जुआ अधिनियम थानाअतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज।
आपराधिक इतिहास का विवरण-
A. आकाश निषाद पुत्र स्व0 राज कुमार उपरोक्त-

  1. मु0अ0सं0 194/2021 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज।
  2. मु0अ0सं0 75/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज
  3. मु0अ0सं0 53/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज।
    B. विकास केसरवानी पुत्र स्व0 नंद लाल उपरोक्त-
    मु0अ0सं0 53/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज।
    बरामदगी का विवरण-
  4. कुल 761500/- रुपये नकद मालफड़।
  5. 14500/- रूपये जामातलाशी।
  6. 23 गड्डी ताश।
  7. 12 मोबाइल फोन।

राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks