
सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन भी किया जायेगा
बरेली। आगामी 9 व 10 अप्रैल को शहर में भव्य स्तर पर आयोजित होने जा रहे अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बाबत श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. की ओर से रविवार को श्री कृष्ण लीला स्थल निकट लल्ला मार्केट पर प्रेसवार्ता हुयी।
सम्मेलन की प्रगति व तैयारियों की जानकारी देते हुए संरक्षक एड़. अजय कुमार अग्रवाल व अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन आगामी 9 व 10 अप्रैल को दि कुबेर होटल मिनी बाईपास रोड, कर्मचारी नगर पुलिस चौकी के सामने कर्मचारी नगर, बरेली में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष माननीय राजेश अग्रवाल जी, बरेली सांसद श्री छत्रपाल सिंह जी, वनमंत्री डॉ अरूण कुमार जी, महापौर श्री उमेश गौतम आदि रहेंगे।
9 अप्रैल की सांयकाल 7.00 बजे से समारोह स्थल पर सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन भी किया जायेगा। महामंत्री एड़वोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल व मीडिया प्रभारी एड़वोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्र समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए अग्रवाल सभा का मंच उपयुक्त अवसर प्रदान कर समाजिक सरोकार में अहम भूमिका अदा कर रहा है। परिचय सम्मेलन संयोजक सुधीर अग्रवाल व आलोक अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसमाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीकरण किये जा रहे है, जिसमें अब तक कुल 440 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिसमें 180 युवकों व युवतियों के 260 पंजीकरण किये जा चुके है। परिचय पुस्तिका में सभी युवक-युवतियों का विवरण उपलब्ध रहेगा।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल (नाइस), अनिल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, विजय कृष्ण गोयल, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम), राजकुमार अग्रवाल सर्राफ, आरती गुप्ता, मधुर अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, अरविंद कुमार अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल (आयकर), पंकज अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, ऋषभ, पंकज अग्रवाल, कमल कुमार गोयल, देवेश अग्रवाल, पराग अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पराग अग्रवाल समेत काफी संख्या में अग्रबंधुगण मौजूद रहे ।।