
कासगंज,थाना अमांपुर के अंतर्गत ग्राम छछैना थाना मलावन एटा , निवासी योगेश उर्फ बन्नी पुत्र सुरेश सहित पांच लोगों के खिलाफ वादी की पत्नी को बहला , फुसलाकर ले जाने व आभूषण चोरी की लिखित तहरीर दी । जिसपर मुअसं 54/25 धारा 87/305/317(२) बी एन एस पंजीकृत कर विवेचना की गई । और 5 अप्रैल की रात को क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अमांपुर सुमित त्रिपाठी और उनकी टीम द्वारा अभियुक्त को अमापुर एटा तिराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की अभियुक्त से चोरी की गई 05 अंगूठी पीली धातु ,दो जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद की गई। अभियुक्त पर थाना जसराना फिरोजाबाद में गैगेस्टर एक्ट जैसे संगीन धाराओं में पांच मुकदमे तथा एक मुकदमा थाना अमांपुर में दर्ज बताया जाता है।