
भाजपा ने मनाया पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस।
कासगंज,आज यहां भाजपा के जिला कार्यालय , सोरों गेट पर भाजपा का 45 वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया जिसमें रामनवमी के अवसर पर कन्या भोज का भी आयोजन किया गया । जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने विधायक सदर देवेन्द्र राजपूत , पूर्व जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य , विधायक अमापुर हरिओम वर्मा , एम एल सी रजनीकांत माहेश्वरी के साथ भाजपा का झंडा रोहण किया । तथा मिष्ठान वितरित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था तथा बेहतर उपलब्धियों का जिक्र किया।एम एल सी रजनीकांत माहेश्वरी ने केंद्र में वक्फ बिल संशोधन विधेयक पास कराए जाने को बड़ी उपलब्धि बताते हुए ए आई आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मीना माहेश्वरी , पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बौहरे डॉ योगेन्द्र चौहान , दिनकर राव चतुर्वेदी , मीडिया प्रभारी के के सक्सेना सहित बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।