ब्रेकिंग न्यूज़

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नदारद धात्री व गर्भवती व बच्चों को नहीं मिल रहा पोषाहार खैरहना दिलावलपुरवा में सरकारी योजना पर ग्रामीणों का आक्रोश कार्यकर्ता पर लापरवाही आरोप
लखीमपुर खीरी के ब्लॉक निघासन की ग्राम पंचायत खैरहना दीलावलपुरवा में आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति चिंताजनक है। ग्रामीण महिलाओं ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं
ग्रामीणों का कहना है कि दिलावल पूरवा आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता केंद्र पर नियमित रूप से नहीं आती है। वह न तो बच्चों को पोषाहार वितरित करती है और न ही उन्हें पढ़ाती है। सरकार ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए लाखों रुपए खर्च कर यह केंद्र बनवाया है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की इस लापरवाही से सरकारी योजना का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद कार्यकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यकर्ता घर बैठे ही सरकार से वेतन ले रही है
यह स्थिति गंभीर सवाल खड़े करती है कि आखिर सरकारी धन से बने इस आंगनवाड़ी केंद्र की निगरानी कौन कर रहा है। स्थानीय प्रशासन को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच करनी चाहिए