
भदनपुर में कबाड़ के कारोबार की आड़ में चोरी का खेल?
बदेरा थाना मौन, फैक्ट्रियों से माल गायब, सवाल उठाते हैं लोग
मैहर तहसील के भदनपुर गांव में कबाड़ की दुकानों की भरमार अब सवालों के घेरे में है। गांव भले ही छोटा है, लेकिन कबाड़ का धंधा बड़ा होता जा रहा है—इतना बड़ा कि अब इस पर शक की निगाहें टिक गई हैं।स्थानीय सूत्रों की मानें तो कई बड़ी फैक्ट्रियों से कीमती मशीनरी और सामान गायब हो रहा है, और वही माल कुछ समय बाद कबाड़ की दुकानों में नजर आता है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि यह सब बदेरा थाना क्षेत्र में हो रहा है, और स्थानीय पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
लोग पूछ रहे हैं— क्या चोरी और कबाड़ के कारोबार में कोई सीधा संबंध है? क्या पुलिस सबकुछ जानकर भी आंखें मूंदे बैठी है?