
जिले में आयोजित वीएचएनडी सत्रों की यूनीसेफ की टीम द्वारा की जाती है मॉनीटरिंग
जनपद स्तर से की जा रही समीक्षा के उपरान्त टीकाकरण की प्रगति में लगातार सुधार जारी
प्रत्येक बुधवार, शनिवार को होने वाले टीकाकरण की मॉनीटरिंग हेतु लगाए हैं जिले के 100 अधिकारी
एटा, 05 अप्रैल 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि यूनीसेफ द्वारा जारी की गई मार्च माह की रैंकिंग में जनपद एटा को प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। गत माह फरवरी में जनपद एटा को टीकाकरण में प्रदेश स्तर पर पांचवा स्थान मिला था, जिसे जनपद की टीम ने इस माह भी अच्छा प्रदर्शन करके बेहतर किया है।
जनपद के अधिकारियों विशेषकर 100 अधिकारीगण जो लगातार बुधवार, शनिवार को होने वाले टीकाकरण की मॉनीटरिंग करने हेतु क्षेत्र में जाते हैं, वे सभी बधाई के पात्र हैं। बताते चलें कि जनपद में वीएचएनडी सत्रों के आयोजन की यूनीसेफ द्वारा मॉनीटरिंग की जाती है।
डीएम ने कहा कि टीकाकरण में सुधार हेतु जिले के 100 अधिकारियों को नियमित निरीक्षण हेतु तैनात किया है, जो माइक्रोप्लान के अनुसार लगातार अपने आवंटित ग्रामों में जाकर टीकाकरण की समीक्षा करते हैं।
इन अधिकारियों द्वारा प्रत्येक बुधवार, शनिवार को प्रातः 09 बजे से सांय 04 बजे तक ग्रामीण, शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थल यथा पंचायत भवन, बेसिक प्राथमिक स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, सचिवालय, एएनएम सेंटर आदि अन्य स्थानों पर आयोजित टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। जनपद स्तर से की जा रही समीक्षा एवं इतनी बढ़ी संख्या में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण, ग्राम स्तरीय कर्मचारियों द्वारा की गई मेहनत का परिणाम है कि जिले को बड़ी सफलता मिली है।