
एटा। शनिवार को चैत्र नवरात्रि की पावन तिथि अष्टमी एवं कल रामनवमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जनपद एटा के समस्त नगरीय निकायों एवं विकास खंडों में जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ नागेंद्र नारायण मिश्र के मार्गदर्शन में प्रमुख राम मंदिर, हनुमान मंदिर, देवी पूजा स्थल एवं महर्षि बाल्मीकि मंदिर पर रामचरित मानस, दुर्गा सप्तशती एवं हनुमान चालीसा तथा सुंदरकांड का पाठ अनवरत रूप से आज स्थानीय लोक कलाकारों के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें स्थानीय आम जनसामान्य द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसका समापन कल दोपहर बाद पूर्ण भक्ति भाव से श्रद्धापूर्वक किया जाएगा समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय द्वारा उक्त कार्यक्रम को अपनी देखरेख में संपादित कराया जा रहा है जिसका पर्यवेक्षण नोडल अधिकारी के रूप में जिला विकास अधिकारी प्रवीण कुमार राय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरंतर किया जा रहा है।