
एटा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ, बाबू जगजीवन राम जी की जयन्ती ठाकुर अनिल सोलंकी पीसीसी की अध्यक्षता में मनाई गई। ठाकुर अनिल सोलंकी पीसीसी पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबूजी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने न केवल भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के लिए भी अथक प्रयास किए। उनका जीवन दलितों और कमजोर वर्गों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है ।
इस अवसर पर ठाकुर अनिल सोलंकी पीसीसी,सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद,फैसल हसन खान,पंकज गौतम,ओमप्रकाश सिंह तोमर,अरविंद कश्यप,अभिषेक मिश्रा,शानू हसन खान,टीपू हसन खान,अजान हसन खान,बिट्टू जावेद रजा आदि।