एक दर्जन से अधिक लोगों ने ली भारतीय किसान यूनियन स्वराज की सदस्यता

पटियाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सनौडी खास में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जी के निर्देशन में आज पंडित ललित कुमार मिश्रा तहसील अध्यक्ष पटियाली व चंदन पांडे नगर अध्यक्ष की मौजूदगी में ओमेंद्र कश्यप पुत्र विजेन्द्र, तहसील उपाध्यक्ष, सिहराम पुत्र हेमराज तहसील सचिन,अजय माथुर पुत्र मुरारीलाल तहसील प्रमुख महासचिव,प्रमोद यादव पुत्र रामलडेते यादव जिला सचिव व अरविन्द कुमार पुत्र फूलसिंह, अरमान सिंह पुत्र कस्तूर सिंह,धर्मवीर पुत्र ब्रजलाल,राकेश कश्यप पुत्र लीलाधर निवासीगण सनौडी खास को स्वराज परिवार में शामिल कराया और इन लोगों ने विश्वास दिलाया की स्वराज संगठन के प्रति वफादारी से कार्य करेंगे और किसानों के आवाज को उठाते रहेंगे इस मौके पर अन्य किसान नेता निर्दोष तिवारी,डां उर्वेश यादव, अंकित दुबे,रामधुन यादवशिवांग दुबे आदि मौजूद रहे ।।