
एटा,
मलावन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी गुंडों से परेशान पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई है। उसने बताया कि उसके गांव के ही गुंडे किस्म के रवि व अर्जुन पुत्रगण सूबेदार सिंह,लोगश्री और राधा ने उसके घर में घुसकर फरवरी माह में चोरी की और मारपीट कर लहू लुहान कर दिया। पुलिस ने पीड़िता का इलाज कराया और आधी अधूरी कानूनी कार्रवाई भी की, इससे गुंडों के होशले और भी बुलन्द हो गए। उन्होंने दिनांक 21/03/2025 को पुनः पीड़िता के घर में घुसकर हमला किया, चीख पुकार मची, तो गांव वालों ने और 112 पुलिस ने पीड़िता को बचाकर इलाज कराया। पीड़िता की आँख और नाक में गंभीर रूप से चोट लगी, खून बहा,लेकिन आज तक पुनः कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। पीड़िता को उल्टे पुलिस धमका रही हैं। पीड़िता के चेहरे की चोट थाने की पुलिस को दिखाई नहीं दे रही है। अब गुंडे पीड़िता को धमकी दे रहे हैं कि कि उसके हिस्से की आधा बीघा से भी कम गेहूं की फसल को नहीं काटने दे रहे हैं। आग लगाने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़िता ने मीडिया से पूछताछ पर बताया कि थाने की पुलिस गुंडों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है। गुंडे रवि और अर्जुन ने ईट से उसके चेहरे पर बार किया जिससे उसकी नाक और आंखों के नीचे चोट लगी है।