
यूपी के बरेली में पुलिस वालों ने किसान का अपहरण कर लिया। पुलिस ने घूस लेकर भी किसान को नहीं छोड़ा।
फिर पुलिस ने पुलिस पर छापा मारा। पुलिस ने पुलिस के चंगुल से किसान को छुड़ाया। फिर पुलिस ने पुलिस पर एफआईआर की।
फिर पुलिस ने पुलिस को निलंबित कर दिया। अब पुलिस ही आरोपी पुलिस वालों की तलाश कर रही है।
पुलिस के कारनामें बढ़ते जायेगे क्योंकि पुलिस बेहद समझदार हो चुकी है…. चप्पल पहन कर एनकाउंटर हो रहें है और नाड़े से लटक कर थानो में लोग फांसी लगा रहें है…. सच ये है पुलिस की आधी ट्रेनिंग real बनाते हुए हो रही है।…. तो वही सीखेंगे.
ये पुलिस है… ps