
बिजनौर :-बिजनौर के स्वाहेड़ी गांव से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहू अपने ससुर की लाठी-डंडों से सरेआम पिटाई करती नज़र आ रही है। बताया जा रहा है कि जमीन के लालच में बुजुर्ग पर यह हमला किया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि आरोपी दंपति पीड़ित के छोटे बेटे की जमीन हड़पना चाहते हैं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।