

चैती नौ रात के साथ साथ माता के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की लगने लगी है भीड़। शुक्रवार को माता की सप्तमी के अवसर पर सिंदरी के सेन्ट्रल दुर्गा पूजा पंडाल में अनेकों नेता एवं भक्त गणों ने माथा टेका और पूजा अर्चना की। पूजा कमीटी के द्वारा नेतागणों को किया गया सम्मानित।
सिंदरी ,धनबाद। सिंदरी की ऐतिहासिक चैती (वासंतिक) दुर्गा पूजा सेंट्रल पूजा मैदान में गुरुवार आरंभ हो गया है। इसके साथ ही पंडाल के पट सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए और षष्ठी पूजा किया गया।शुक्रवार को माता की सप्तमी पूजा अर्चना किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा
शुक्रवार 10: 25 से महा सप्तमी पूजा, एवं पुष्पांजलि संध्या 1:00 बजे, आरती संध्या 7:00
शनिवार महा अष्टमी पूजा प्रातः 6:30 बजे एवं पुष्पांजलि संध्या 10:15 बजे , आरती संध्या 7:00 बजे
रविवार महा नवमी पूजा प्रातः 6:25,पुष्पांजलि 10:00 बजे,हवन 11:15 बजे एवं आरती संध्या 7:00 बजे
सोमवार महा दशमी पूजा समय प्रातः 7:00 बजे पुष्पांजलि प्रातः 8:30 बजे एवं विसर्जन सुबह 9: 36बजे
बंगाल पुरुलिया से पधारे पंडित आनंद रंजन चटर्जी एवं सिंदरी से परोहित अनूप मुखर्जी के सहयोग से विधिपूर्वक पूजा अर्चना की जा रही है।
आयोजन कर्ताओं ने बताया कि इस बार की मूर्ति का सहयोग रामदेव पांडेय द्वारा किया गया है। माहा सप्तमी के दिन वर्तमान विधायक चंद्र देव महतो ,पूर्व विधायक पत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी, सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार सत्यम, धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, जगदीप अग्रवाल बलियापुर, गिरधारी लाल अग्रवाल बलियापुर और सिंदरी के स्थानीय नागरिक संध्या की पूजा में उपस्थित रहेंगे। वहीं शुक्रवार को सप्तमी पूजा के अवसर पर संध्या बेला में धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव, सिंदरी के पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की धर्म पत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी, भाजपा नेता धनश्याम ग्रोवर, रामदेव पांडे, अशोक वर्मा, गिरधारी लाल अग्रवाल, लोजपा के शैलेंद्र द्विवेदी के साथ अनेकों लोगों ने पूजा पंडाल में पहूंच कर पूजा अर्चना कर माथा टेका पूजा कमिटी के अजय कुमार, विजय चौधरी के साथ साथ अन्य लोगों ने सभी को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उसके बाद सभी नेतागणों ने सिंदरी गायत्री ज्ञान मन्दिर में जाकर गायत्री माता की पूजा अर्चना किया और प्रसाद ग्रहण किया।सभी नेतागणों ने सिंदरी, धनबाद, झारखंड के साथ साथ पूरे देश वासियों के लिए सुख समृद्धि शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण के साथ तरक्की एवं खुशहाली की मां श्री दुर्गा जी से प्रार्थना की। लोगों ने कहा कि माता सब को सुखी खुशी रखें की हर वर्ष काफी धूम धाम से माता का पूजा अर्चना लोग करें। अंत में पूजा कमिटी द्वारा प्रसाद भी वितरण किया गया।
सेंट्रल चैती दुर्गा पूजा का इतिहास
मूर्ति स्थापित कर चैती दुर्गा पूजा बीते वर्ष 1980 से मनाई जा रही है। जिसे स्वर्गीय रामदेव सिंह द्वारा प्रारंभ की गई थी, उपरांत उनके पुत्र विजय सिंह द्वारा जारी रखा गया है। किसी कारणवश 2020 से 5 वर्षों तक पूजा का आयोजन नहीं हो सका। 5 साल के उपरांत विजय सिंह के संरक्षण में अजय सिंह, सतीश चंद्र और सिद्धार्थ के नेतृत्व में 2025 से पुन: पूजा आरंभ की गई। इसमें समाज के सभी वर्गों का पूर्ण रूप से सहयोग मिला।