ऑपरेशन जागृति (फेज-4)

एटा– “ऑपरेशन जागृति” के चतुर्थ चरण में आयोजित किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों हेतु माइक्रोप्लान विकसित करने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा जनपद के प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों एवं यूनिसेफ के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्य योजना बनाने के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई।
एटा –अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा महोदया श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के जागरुकता व स्वावलंबन एवं इनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने हेतु आगामी भविष्य में चलाये जाने वाले विशेष अभियान “ऑपरेशन जागृति (फेज-04)” के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक एटा राजकुमार सिंह (नोडल अधिकारी ऑपरेशन जागृति) द्वारा में पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी एवं “यूनिसेफ(UNICEF)” के पदाधिकारियों सहित “ऑपरेशन जागृति” के चतुर्थ चरण में आयोजित किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों हेतु माइक्रोप्लान विकसित करने के संबंध में गोष्ठी आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने वक्तव्य दे, उक्त कार्य योजना पर अपने विचारों को रखा। अभियान को सफल बनाने हेतु शहर से गाँव स्तर तक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास, सक्रिय NGO’s मनोवैज्ञानिक/काउन्सलर/UNICEF, पुलिस विभाग उक्त कार्यक्रम हेतु UNICEF द्वारा पूरी कार्ययोजना तैयार की गयी है एवं सम्बन्धित विभागों की भूमिका को भी विस्तृत तौर पर परिभाषित किया गया है।
कार्यक्रम में यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि महिला, बालिकाओं, युवाओं एवं अभिभावकों को उक्त परिस्थितियों में किस प्रकार से अपने को संयमित रखते हुए घटनाओं को वास्तविकता की स्थिति से अलग न ले जाना, रंजिशन एवं अन्य भूमि विवाद आदि में अपने विपक्षीगण के विरूद्ध अनुचित लाभ पाने की दृष्टि से महिलाओं व बालिकाओं का आगे कर झूठे अभियोग पंजीकृत कराये जाने के सम्बन्ध में अपने विचार रखते हुए सचेत किया जाएगा तथा झूठे पंजीकृत कराये अभियोगों के दुष्परिणाम से भी अवगत कराया जाएगा। अन्त में सभी उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस टीम से अभियान को सफल बनाये जाने एवं अभियान को जन-2 तक पहुँचाये जाने तथा अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार किये जाने व सहयोग की अपेक्षा की गयी ।