ब्रेकिंग न्यूज
पूर्व विधायक को पीट पीट कर मार डाला गया
घटना यूपी के खीरी से
विवादित जमीन पर कब्जा करने आए दबंगों को रोकने गए दूसरे पक्ष के लोगो की दबंगों ने की लात घूंसे लाठी-डंडों से पिटाई

तीन बार के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार मुन्ना की दबंगों द्वारा मारपीट से हालत बिगड़ी अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम
वही उनके पुत्र संजीव कुमार मुन्ना को लगी लाठी हालात गंभीर
त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के मेन रोड पर स्थित जमीन पर चल रहा था मुकदमा।
घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी तहसील पलिया के ग्राम त्रिकोलिया पढुआ की
इस समय त्रिकोलिया मे शव रखकर हो रहा है–प्रदर्शन।भारी पुलिस फोर्स मौजूद।