
गिरिडीह:- आज सुबह उदयमान सूर्य को अर्ध देने के साथी ही चार दिन तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का विधिवत रूप से समापन हो गया। वार्ड 14 की वार्ड पार्षद समाजसेवी नीलम झा,समाज सेवक अजय झा, रामजी यादव, अभय सिंह,टुन्ना सिंह,विभा झा,रंजिता सिन्हा सहित कई मोहल्ले वासियों के सहयोग से अरघा घाट के छठ व्रतियों के डाला पर निःशुल्क फल वितरण किया गया तथा सुबह में निःशुल्क दूध का भी वितरण किया गया।सम्मान समारोह कार्यक्रम में संजय सिंह,समाजसेवी अजय झा,गोविंद यादव सहित कई छठ पूजा समिति सदस्य उपस्थित रहे। इसे लेकर गिरिडीह में विभिन्न छठ घाटों में लोगों ने सब परिवार कुटुंबकम् की भावना से भक्तजनों के साथ घाट पर पहुंचकर विधि वत तरीके से भगवान सूर्य की उपासना की तथा अर्ध दिया ।गौरतलब है की नहाए खाए के साथ शुरू हुआ यह छठ पूजा महान स्थान काफी कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें छठवर्ती 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखते हैं तथा विशेष तौर से साफ सफाई का भी ख्याल रखा जाता है यहां बताते चलें कि गिरिडीह में वर्षों से छठ पूजा पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाता रहा है और सभी धर्म के लोग अपनी पूरी आस्था के साथ इस पूजा में सम्मिलित होते रहे हैं इस मौके पर गिरिडीह के मुख्य छठ घाट में भी काफी भीड़ रही लोगों ने पहले सुबह छठ घाट पर पहुंचकर विधि संवत तरीके से पूजा अर्चना की वही इस मौके पर गिरिडीह पुलिस प्रशासन द्वारा भी बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ।