
आगरा के रमाडा पांच सितारा होटल में औद्योगिक विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित उद्यमी संगोष्ठी में आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री माननीय नन्द गोपाल गुप्ता नंदी का स्वागत न्यू स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज प्रीडिकेबल यूनियन के चेयरमैन अरुण दीक्षित,उपाध्यक्ष रामनिवास सिंह चौहान,अनिल कुमार गुप्ता,जे पी धनगर,महासचिव कुँवर अमित राज दीक्षित,अनुज जैन,हेमबाबू धनगर,अतुल प्रताप सिंह चौहान,सुखराज सिंह यादव द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर और बुके भेट कर किया गया,इसके उपरान्त श्री अरुण दीक्षित द्वारा उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि एटा जनपद औद्योगिक दृष्टि से अत्यंत पिछड़ा जनपद है,और एक समय में यह पकड़ उद्योग एवं कट्टा तमंचा के लिए प्रख्यात रहा है,1985,में यह यूपीएसआईडीसी द्वारा सैंथरी पर आई ए और आई आई डी सी दो औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की गई ,परन्तु 2020 तक इनमें दो – तीन फैक्ट्रियां ही लग सकी ,तब यूनियन द्वारा इसका प्रचार प्रसार करके नवीन आवंटन कराए गए, आवंटन के बीच में ही व्यापक रूप से कोरोना आगया जिसके कारण डेढ़ वर्ष तक नवीन फैक्ट्रियां लगने के कार्य में गतिरोध आगया ,जिसके कारण निश्चित समय सीमा के अंतर्गत उद्यमी फैक्ट्री नहीं लगा सके,जिनकी समय सीमा निःशुल्क बढ़ाए जाने के संबंध में तथा कोरोना कार्यकाल की समय अवधी की ब्याज माफी का प्रस्ताव यूनियन द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को प्रदान किया गया,जिसपर निःशुल्क समय अवधी एक वर्ष बढ़ाए जाने के दो शासनादेश निर्गत हुए,परन्तु वह शासनादेश इतने जटिल हैं,जिनका कोई लाभ कोरोना काल के आवंटियों को नहीं मिल सका ,जिसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी श्री अंकित अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर प्रकरण को नीतिगत निर्णय के अंतर्गत मानकर मंडलीय उद्योग बंधु को संबंधित प्रस्ताव प्रेषित किया गया ,जिसपर मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में श्री अरुण दीक्षित के प्रस्ताव पर तत्कालीन आयुक्त अलीगढ़ श्री रविन्द्र आई ए एस द्वारा दिनांक 17/10/2023 को प्रकरण राज्य स्तरीय उद्योग बंधु कमेटी एवं उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित कर दिया गया और तबसे अबतक प्रदेश स्तरीय उद्योग बंधु कमेटी द्वारा इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है ,यदि इस प्रस्ताव पर यदि उद्यमियों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए नीति एवं व्यवहार संगत निर्णय हो जाता तो 30 जून 2024 तक का निःशुल्क सीमा विस्तार एवं कोरोना काल के डेढ़ वर्ष की ब्याज आवंटियों की माफ होना पूर्णतः न्याय एवं तर्क संगत है ,जिसपर अविलंब निस्तारण परम आवश्यक हे ,इसके साथ साथ पानी की निकासी तथा आई ए में 2 और आई आई डी सी में 4 95केवीए के ट्रांसफार्मर लगवाकर उद्यमियों को सीधा कनेक्शन दिया जाना भी परम आवश्यकत हे ,श्री दीक्षित ने आगे कहा कि यूनियन के प्रस्ताव पर तत्कालीन श्री अंकित अग्रवाल द्वारा ग्राम औरनी में 38 हेक्टेयर भूमि मात्र 1रुपया कीमत पर यूपी एस आई डी सी नवीन औद्योगिक आस्थान स्थापना के लिए दिए जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया था जो स्वीकृत हो चुका हे ,परन्तु यूपी एस आई डी सी द्वारा इसके नवीन भूखंडों की दर 2500रुपया वर्गमीटर रखी गई है ,जो बहुत ज्यादा हे इसकी दर पुरानी दर 1545रुपया वर्गमीटर किया जाए ,जिसपर माननीय मंत्री जी एवं औद्योगिक विकास सचिव श्री प्रांजल यादव आई ए एस द्वारा अविलंब विचार कर निर्णय का आश्वाशन दिया गया ,इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री चर्चित गौर आई ए एस ,प्रधान महाप्रबंधक श्री राजीव त्यागी ,अपर जिलाधिकारी आगरा श्रीमती सुभांगी शुक्ला, क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ सीमा सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा सी के मौर्या आदि अधिकारी गण तथा आगरा जोन के औद्योगिक एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे!