
एटा जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अभ्युदय प्रशिक्षण कक्षाओं में छात्रों के प्रवेश परीक्षा/साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा।
उन्होनें बताया है कि दिनांक 07 अप्रैल 2025 से आवेदन आरम्भ होकर दिनांक 07 मई 2025 तक आवेदन भरे जायेगें। NEET/JEE, SSC/UPSSSC, UPSC/UPPSC अभ्युदय प्रवेश परीक्षा माह जून के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। प्रवेश परीक्षा केन्द्र प्रवेश-पत्र में अंकित किया जायेगा, प्रवेश परीक्षा माह जून के द्वितीय सप्ताह में तथा कांउसलिंग/साक्षात्कार माह जून के तृतीय सप्ताह में एवं प्रशिक्षण कक्षाओं के संचालन की अनुमानित तिथि 01 जुलाई 2025 है।
उन्होनें बताया कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग हेतु ऑफलाइन/ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 07 अप्रैल 2025 से 07 मई 2025 तक किया जा सकता है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी अरूणा नगर एटा एवं बाबू जगजीवन राम छात्रावास राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज परिसर शान्ती नगर एटा से कार्यालय अवधि में (10 से 05 बजे तक) प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन की समस्त प्रक्रिया एवं कक्षायें पूर्णतः निःशुल्क हैं। ऑनलाइन आवेदन अभ्युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.one पर किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत आवेदन हेतु पात्रता निम्नवत है- JEE/NEET हेतु कक्षा 11 से 12 में अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे, UPSC/UPPSC की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक छात्र पात्र होंगे, SSC MTS/SSC CHSL की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे, SSC CGL की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक छात्र पात्र होंगे, UPSSSC की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे।