एटा ब्रेकिंग

आज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत-बाइक हुई क्षतिग्रस्त,
एक्सीडेंट को देख खेतों में काम कर रहे किसानों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को सूचना कर घायल को भिजवाया मेडिकल कॉलेज,
मौके पर पहुंची हाईवे की 1033 एंबुलेंस में घायल युवक को कराया मेडिकल में भर्ती चिकित्सकों ने किया मृत घोषित,
मृतक 34 वर्षीय अनेक सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी बागवाला थाना क्षेत्र गांव मैनाठेर बताया गया,
सूचना मिलते ही मृतक के घर में मचा कोहराम- पुलिस ने शव को भेजा पीएम हाउस,
एटा-थाना मलावन क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव छछैना समीप की बताई गई घटना।