
कासगंज,राष्ट्रीय संगोष्ठी में शारीरिक शिक्षा व शोध पर गहन मंथन।
उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से के ए पीजी कालेज के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था शारीरिक शिक्षा अन्य विषयों में सहायक और पारस्परिक सहयोग। यह संगोष्ठी आफ लाइन व ओन लाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की गई , संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि , सचिव प्रबंधन समिति के ए कालेज कासगंज , ने कहा कि शारीरिक शिक्षा केवल स्वास्थ्य ही नही वरन मानसिक एवं सामाजिक विकास में भी सहायक है , कालेज के प्राचार्य प्रो.अशोक रुस्तगी ने अपने स्वागत भाषण में शारीरिक शिक्षा के शिक्षण और अनुसंधान पर प्रकाश डाला । मुख्य वक्ता डॉ बी बी सिंह ने अपने व्याख्यान में शारीरिक शिक्षा के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान की चर्चा की । इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के विशेषज्ञो ने अपने अपने शोध प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रतिभाग करने वाले विश्वविद्यालयों में अलीगढ़ , दिल्ली ,एल एन आई पी ई , ग्वालियर ,बनारस , जामिया मिल्लिया , गुरु नानकदेव , मद्रास , किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय , हिमाचल , छत्तीसगढ़ , ओड़ीसा खेल विश्वविद्यालयों ,आगरा विश्वविद्यालय ,राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय , अलीगढ़ सहित 48 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया , आयोजन समिति की ओर से अखिल भारतीय संगोष्ठी , सचिव डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।