
सिंदरी , धनबाद ।बलियापुर थाना क्षेत्र के बंदर चूहा सिंदरी रोड में पहाड़ी के पास ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। दोनों युवकों की पहचान सिंदरी गुरुद्वारा के निकट गुलगुलिया बस्ती के विक्रम कालिंदी और सुकेश कालिंदी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है,कि ऑटो धनबाद की ओर से माल लोड कर सिन्दरी की ओर जा रहा था। तभी बाइक पर सवार दोनों युवक ऑटो को टेक ओवर करने के क्रम में ऑटो से टकरा गए। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों के बताए कि विक्रम कालिंदी का सिर फट गया है और वह गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को बलियापुर के माँ अस्पताल ले जाया गया। वहाँ से निजी चिकित्सक ने एस एन एम एम सी एच धनबाद भेज दिया था। जहाँ चिकित्सकों ने 15 वर्षीय विक्रम कालिंदी को मृत घोषित कर दिया है। वहीं सुकेश का इलाज चल रहा है।
बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।