
एटा — सड़क दुर्घटना में अपाचे सवार एटा के दो युवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत*गति रविवार की शाम लगभग 7:30 बजे अलीगढ़ से एटा मुख्यालय की ओर आ रहे दो अपाचे सवार युवकों की थाना सिकंद्राराऊ क्षेत्र में ग्राम टोली के नजदीक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गयी! बताया जाता है कि इस गंभीर हादसे में कोतवाली देहात क्षेत्र एटा के कासगंज रोड से ग्राम दुल्हापुर जाने वाले संपर्क मार्ग पर स्थित एक नवनिर्मित कॉलोनी निवासी अनिल कुमार चौहान उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र श्री रक्षपाल सिंह चौहान एवं एवं थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला आनंदपुरी निवासी सत्यम सोलंकी पुत्र श्री पंकज सोलंकी शिकार हुए हैं ! सूत्रों के अनुसार दोनों युवक एटा स्थित टोयोटा कंपनी के फाइनेंस अनुभाग में प्राइवेट नौकरी किया करते थे तथा फाइनेंस से संदर्भित कुछ कागजात अपाचे बाइक से अलीगढ़ कार्यालय में जमा करने गए थे, जहां से वह एटा मुख्यालय के लिए लौट रहे थे कि थाना सिकंद्राराऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टोली के नजदीक इस गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए !