
बरेली :: बरेली जिले में अलविदा जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 28 मार्च 2025 को सुबह 10:00 बजे से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। यह कदम क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने और जनमानस के हित में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्वेश्य से जिले के समस्त थानों में उठाया गया है।
फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी गई और स्थानीय लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया गया। अलविदा जुमे की नमाज के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए ।।