
दहेज में एक ड्रम भी आया है’, दूल्हा फोन पर था, दुल्हन को आया गुस्सा, तो सोशल मीडिया पर पब्लिक ने लिए मज़े!
कुछ लोग इतने ज्यादा वर्कोहॉलिक होते हैं कि किसी भी परिस्थिति में वो अपने काम से समझौता नहीं करते. अपनी शादी के दिन भी कुछ दूल्हे फोन पर लगे हुए दिखाई देते हैं. कुछ ऐसा ही हो रहा था एक शादी में, जब दुल्हन अपने होने वाले पति को आंखों से ही हड़का देती है. ये क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
हाल ही में पारंपरिक शादी से जुड़ी एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दूल्हा बीच में ही फोन पर बात करने लगता है. इस पर जिस तरह का रिएक्शन दुल्हन देती है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मज़े ले रहे हैं. ज़रूरी बिजनेस कॉल के चक्कर में होने वाली पत्नी का जो रूप दिख जाता है, उसे देखकर लोग दिलचस्प रिएक्शन देते हैं.
फोन हाथ में आते ही भड़की दुल्हन
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान ही दूल्हे के हाथ में कोई रिश्तेदार फोन पकड़ा देता है. ज़रूरी कॉल लेते दूल्हे को दुल्हन एक पल के लिए देखती है, फिर कुछ इशारा करते हुए गुस्सा करती है. इतना ही नहीं वो उसके हाथ से फोन छीन लेती है और कॉल कट कर देती है. दुल्हन की ये प्रतिक्रिया देखने के बाद नेटिजेंस भी कहां चुप रहने वाले थे, इस वीडियो पर कमेंट्स की भरमार लग गई.
दहेज में एक ड्रम भी आया है
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर tv1indialive नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 2 दिनों के अंदर 1.2 करोड़ लोगों ने देख लिया है, जबकि 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ यूज़र्स ने दुल्हन की तारीफ की तो कुछ ने कहा कि वो काफी कंट्रोलिंग है. वहीं एक यूज़र ने तो मुस्कान-सौरभ वाले केस से संदर्भ लेते हुए लिखा- ‘ दुल्हन दहेज में एक ड्रम भी लाई है’