
एटा पुलिस को मिली सफलता – थाना मिरहची पुलिस द्वारा ऑटो चालक हत्याकांड का खुलासा, ऑटो लूटने के उद्देश्य से की गई थी चालक की हत्या, मुख्य आरोपी घटना में प्रयुक्त हथौड़ा व फावड़ा सहित गिरफ्तार, अभियुक्त की निशानदेही पर चालक का शव बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना मिरहची पुलिस द्वारा थाना मिरहची पर पंजीकृत मुअसं - 162/20 धारा 364 भादंवि में वांछित चल रहे आरोपी युवक को घटना में प्रयुक्त हथौड़ा व फावड़ा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटनाः-* दिनांक 04.09.2020 को वादी श्री शब्बीर पुत्र श्री अलाउद्दीन निवासी नगला कंचन निधौली रोड थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा थाना मिरहची पर इस आशय की सूचना दी गई कि अभियुक्त अनिल व ओमकार निवासी थाना जैथरा एटा ने वादी के पुत्र सलमान का ऑटो सहित अपहरण कर लिया है, आटो दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में मिरहची क्षेत्र में है, लेकिन उसके पुत्र का पता नहीं चल सका है। इस सूचना पर थाना मिरहची पर *मु0अ0स0 162/20 धारा 364 भादंवि* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारीः-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मिरहची को निर्देशित किया गया। दिनांक 05.09.2020 को थाना मिरहची पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त ओमकार को समय करीब 20.40 रोडवेज बस स्टैंड एटा के पास से गिरफ्तार किया गया, कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 03.09.2020 को उसने अपने साथी अनिल पुत्र उमेशचन्द्र निवासी कसैला थाना जैथरा एटा व गोविंद पुत्र उमेशचन्द्र निवासी कसैला थाना जैथरा एटा व रामवकील पुत्र नेकसेलाल निवासी उपरोक्त के साथ मिलकर ऑटो लूटने का प्लान बनाया, जिसके तहत अलीगंज तिराहे पर एक व्यक्ति ऑटो लिए खड़ा मिला, उन्होंने उसे ₹1000 में तय किया और ऑटो में बैठ कर उसे गांव कसैला थाना जैथरा ले गए और ऑटो वाले को चाय पिलाने के बहाने अनिल के घर में अंदर ले गए। पूर्व प्लान के तहत उन्होंने मिलकर ऑटो चालक को पकड़ लिया तथा उसके सिर पर हथौड़े व फावड़े से कई वार किए जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बाद में सभी ने मिलकर अनिल के मकान के पास बाउंड्री की खाली जगह में गड्ढा खोदकर ऑटो चालक के शव को गड्ढे में दबा दिया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर गुमशुदा/मृतक के शव को अनिल के मकान के पास बनी बाउंडरी से बरामद किया गया तथा पास की झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा व हथौड़ा भी बरामद किया गया। इस सम्बंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 302, 201, 394 की बढ़ोत्तरी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
- ओमकार पुत्र रामनारायण निवासी उदयपुर थाना जैथरा एटा।
बरामदगी
1- हथौड़ा व फावड़ा (घटना में प्रयुक्त)