
बरेली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत विकास भवन में चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अवैध मादक तस्कर को 120 ग्रा स्मैक के साथ (जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 12लाख रुपए ) के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त से पूछने पर बताया कि वह पूर्व में जुआ सट्टा का काम करता था एक बार जुए के मामले में जेल भी जा चुका है । अब पुलिस द्वारा सट्टे के मामले में लगातार कार्यवाही हो रही थी तो सट्टे का काम तकरीबन बन्द चल रहा था तो खर्च चलाने व पैसा कमाने के लिए किच्छा उत्तराखण्डू से फुटकर में कम दाम में स्मैक खरीद कर लाया और फुटकर में गगापुर, रोडबेज, किला और झुमका चौराहा आदि स्थानो पर घूम घूम कर बेचता था मैं यह काम अक्सर शाम होने के बाद करता हूं ताकि पकड़ा ना जा सकू किन्तु आज पकडा गया इससे पहले कई बार माल ले आकर बेच चुका हूं।
अभियुक्त पर और भी गंभीर मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे –
प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय पाण्डेय थाना बारादरी
उ०नि० अखिलेश उपाध्याय प्रभारी चौकी श्यामगंज
उ0नि0 सौरभ तोमर ,
हे0का0 534 आशीष कुमार
हे0का0 368 प्रदीप कुमार एवं
का0 2893 सिद्धान्त चौधरी थाना बारादरी से इस प्रकरण को उजागर किया ।।