
एटा,
एटा नगर में पीपल अड्डा स्थित श्री गोविन्द सीनियर सेकेंड्री स्कूल सहावर रोड पर लोधी अधिवक्ताओं का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता व्रजराज सिंह ने की, और मंचासीन अतिथियों में बार एसोसिएशन एटा के पूर्व अध्यक्ष बीपी सिंह एडवोकेट, पूर्व महासिचव जितेन्द्र सिंह वर्मा/ उदयवीर सिंह, अजब सिंह राजपूत, शिवलाल वर्मा, सुरेश चन्द्र वर्मा रहे। संयोजक रमेश राजपूत एडवोकेट,संचालन देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में सभी पधाधिकारी/वक्ताओं ने सामूहिकता पर बल दिया। लोधी एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। वक्ताओं में सुरेश चन्द्र वर्मा, उदय वीर सिंह, जितेन्द्र सिंह वर्मा, बीपी सिंह, बृजराज सिंह, शिवलाल वर्मा, अजब सिंह राजपूत, देवेन्द्र पाल सिंह, सतेन्द्र राजपूत, कैलाश राजपूत, गुलाब सिंह राजपूत ने भी अपनी बात रखी। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिले। शिवलाल वर्मा ने होली गीत गाया। अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष बृजराज सिंह एडवोकेट ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। स्कूल के प्रबन्धक नेमदत्त शास्त्री की टीम ने सहयोग दिया।
कार्यक्रम में उपस्थिति अधिवक्ताओं में बृजराज सिंह, बीपी सिंह, अजब सिंह, शिवलाल वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, उदय वीर सिंह, सुरेश चन्द्र वर्मा,उपेन्द्र सिंह राजपूत, लोकेंद्र सिंह राजपूत, गुलाब सिंह राजपूत, सतेन्द्र राजपूत, कैलाश राजपूत, रमेश राजपूत, देवेन्द्र कुमार लोधी, दया कुमार, बृजेश कुमार, अमित कुमार, नेत्रपाल पथरिया, पवन राजपूत, उमाशंकर वर्मा, मानपाल सिंह, बालेश्वर योगी, इंद्रपाल सिंह वर्मा, हरीश चंद्र वर्मा, त्रिपुरारी वर्मा, प्रेम प्रकाश, मानपाल सिंह, कोमल सिंह, चन्द्र पाल वर्मा, वीरेंद्र सिंह वर्मा के साथ ही स्कूल स्टॉफ में शिवप्रकाश राजपूत, दिनेश कुमार लोधी भारती वर्मा प्रधानाचार्य उपस्थिति रहे।