
( लोधी समाज को मजबूत करेगा एकता का भाव – सीएल पथरिया )
एटा ! गत गुरुवार को वीरांगना रानी अवंतीवाई लोधी का बलिदान दिवस जिले में बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः से ही वीरांगना की प्रतिमा पर जाकर लोधी समाज के लोगों ने और लोधी समाज के संगठनों के पदाधिकारियों ने भी वीरांगना के जयकारो के साथ इनका बलिदान दिवस मनाया। लोधी समाज के संगठनों में राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट, अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य, लक्ष्य और अ.भा.लो.लो.लो.महासभा के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।एस अवसर पर लक्ष्य और आलोक के फाउंडर मैंबर लोधी सी एल पथरिया ने कहा कि लोधी समाज को मजबूत करेगा एकता का भाव। उन्होने आगे कहा कि मुझे खुशी इस बात की हैं कि एटा में लोधियों के कई एक संगठन है ,लेकिन एक साथ वीरांगना रानी अवंती वाई लोधी का बलिदान दिवस मना रहें है। लेकिन दुःख इस बात का हैं कि लोधी बाहुल्य उत्तर प्रदेश का जिला एटा में वीरांगना की प्रतिमा के आस पास का सौंदर्यीकरण भी नही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि वीरांगना रानी अवंती वाई लोधी हमारी आन बान शान हैं। हरेंद्र राजपूत ने कहा कि हम सब वीरांगना रानी अवंती वाई लोधी के ही वंशज हैं। आग उनका पूरा देश बलिदान दिवस के रूप में मना रहा है।
इस अवसर पर सी.एल. पथरिया, हरेंद्र राजपूत, देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट, विजय राजपूत, जितेन्द्र राजपूत, विकास मित्र, विजेंद्र सिंह, मनोहर सिंह फौजी, अवनीश कुमार, राजेंद्र प्रधान आदि लोग रहे।