
वाराणसी: आटो रिक्शा चालक यूनियन ने नाइट मार्केट के लिए की महत्वपूर्ण मांगें, जनप्रतिनिधियों को सौंपा पत्र
वाराणसी, 21 मार्च 2025: भगवान सिंह, अध्यक्ष, आटो रिक्शा चालक यूनियन ने आज प्रधानमंत्री वाराणसी के लोकप्रिय सांसद के नाम एक पत्र प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने नाइट मार्केट को व्यवस्थित ढंग से चलाने, सुंदरीकरण की जगह को सुंदरीकरण करना व सुंदरीकरण की जगह के दुकानों को हटाने और वहां सुंदरीकरण के साथ आटो स्टैंड बनाने की मांग की है। साथ ही, दुकानों को कमलापति स्कूल से मालगोदाम तक और रोडवेज से चौकाघाट तक स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
यह पत्र वाराणसी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों महापौर अशोक तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव व भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि को भी सौंपा। भगवान सिंह का कहना है कि इस पहल से न सिर्फ शहर के विकास में मदद मिलेगी, बल्कि आटो रिक्शा चालकों और व्यापारियों को भी सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने नाइट मार्केट की उचित व्यवस्था करने और शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ये कदम उठाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उनके अनुसार, इस परियोजना से शहर के सौंदर्यकरण के साथ-साथ व्यापारियों के लिए एक बेहतर और व्यवस्थित स्थान भी मिलेगा।
महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव व प्रदीप अग्रहरि अध्यक्ष महानगर भाजपा ने इस पत्र को गंभीरता से लिया है और वे जल्द ही इस मुद्दे पर निर्णय करने का आश्वासन दिया है।
संलग्न पत्र
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री महोदय, श्री नरेन्द्र मोदी जी लोकप्रिय सांसद वाराणसी।
मनेवेर,
सविनय निवेदन है कि लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे निर्मित नाइट मार्केट माननीय प्रधानमंत्री जी का एक महत्वपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका उद्देश्य वाराणसी के विकास में योगदान देना एवं स्थानीय व्यापारियों को एक बेहतर मंच प्रदान करना था। इस प्रोजेक्ट के तहत नाइट मार्केट को सुंदरीकरण करके व्यवस्थित करने की योजना बनाई गई थी, ताकि यह स्थान न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने, बल्कि स्थानीय दुकानदारों को भी एक स्थिर और सुविधाजनक स्थल प्रदान किया जा सके।
हालांकि, स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा इस कार्य को संचालित करने के लिए श्रेया इंटरप्राइजेज को नियुक्त किया गया था, लेकिन उनका कार्यप्रणाली माननीय प्रधानमंत्री जी के उदेश्य को विफल करने जैसा प्रतीत हो रही है। श्रेया इंटरप्राइजेज ने नाइट मार्केट का सुंदरीकरण करने के बजाय अपने लाभ के लिए सुंदरीकरण की जगह अनधिकृत दुकानों का आवंटन किया, जिससे कैंट रेलवे स्टेशन के सामने यातायात की समस्या उत्पन्न हो गई और यह व्यापारियों के लिए भी असुविधा का कारण बन गया।
श्रेया इंटरप्राइजेज ने जहां दुकाने स्थापित करने की योजना बनाई गई थी, उन स्थानों को खाली रखा और वहां पर दुकानों का आवंटन नहीं किया, जैसे कि कमलापति स्कूल से मालगोदाम और रोडवेज से चौकाघाट तक के क्षेत्र को पूरी तरह से अनदेखा किया गया। यह अनियमितताएं न केवल माननीय प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि इसके कारण व्यापारियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
इस संदर्भ में, हम निवेदन करते हैं कि श्रेया इंटरप्राइजेज के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, हम यह भी आग्रह करते हैं कि सुंदरीकरण के क्षेत्र को खाली कराकर वहां सुंदरीकरण किया जाए और आटो रिक्शा के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए।
कमलापति स्कूल से मालगोदाम तक और रोडवेज से चौकाघाट तक सुंदरीकरण की जगह बनाई गई दुकानों को नाइट मार्केट के निर्धारित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाए, जिससे न केवल हमारे माननीय प्रधानमंत्री लोकप्रिय सांसद के ड्रीम प्रोजेक्ट का संकल्प पूरा हो सके, बल्कि गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी भी चलती रहेगी।
अतः माननीय प्रधानमंत्री जी एवं लोकप्रिय सांसद जी से विनम्र निवेदन है कि लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे निर्मित नाइट मार्केट के संचालन के लिए एक जनप्रतिनिधियों की कमेटी बनाई जाए, जो नाइट मार्केट के संचालन और उसके सही तरीके से कार्यान्वयन की निगरानी कर सके। इस कमेटी में स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारिक संगठनों और नागरिकों को भी शासिल किया जाए ताकि नाइट मार्केट का संचालन पारदर्शी, सुव्यवस्थित और प्रधानमंत्री जी के उद्देश्य के अनुरूप हो सके।इस कमेटी के गठन से न केवल स्थानीय दुकानदारों के हितों की रक्षा हो सकेगी, बल्कि यह नाइट मार्केट के सुचारू संचालन को भी सुनिश्चित करेगा, जिससे आम जनता और व्यापारियों दोनों को लाभ मिलेगा।
हम आपके उत्तरदायित्व को समझते हुए इस मामले में शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा करते हैं. ताकि यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट सही दिशा में बढ़ सके।
धन्यवाद । सादर,
प्रार्थी (भगवान सिंह) अध्यक्ष आटो रिक्शा चालक यूनियन वाराणसी
–
- माननीय महापौर नगर निगम वाराणसी,
- माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश लोकप्रिय विधायक उत्तरी वाराणसी श्री रविन्द्र जयसवाल जी.
- माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश लोकप्रिय एमएलसी श्री दयाशंकर मिश्रा (दयालु जी)
- माननीय लोकप्रिय विधायक कैंट वाराणसी श्री सौरन श्रीवास्तव जी.
- माननीय प्रदीप अग्रहरि अध्यक्ष महानगर वाराणसी।
- मंडलायुक्त वाराणसी,
- जिलाधिकारी वाराणसी,
8 आयुक्त नगर निगम वाराणसी,
- पुलिस कमिश्नर वाराणसी,
- एसपी यातायात वाराणसी,
धन्यवाद । सादर,
प्रार्थी (भगवान सिंह) अध्यक्ष आटो रिक्शा चालक यूनियन वाराणसी