
कासगंज,पुलिस मुठभेड़ में दो गौकश घायल ,गिरफ्तार ।
गौकशी के खिलाफ प्रदेश सरकार की ज़ीरो टालरेंस नीति के अनुरूप कासगंज पुलिस ने दो गौकशों को मुठभेड़ के बाद पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया । जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि थाना सहावर पुलिस को इनपुट मिला कि फरीदपुर गांव के पास कुछ लोग गौकशी करने जा रहे हैं,जिस पर एस ओ जी टीम, सर्विलांस और सहावर पुलिस के संयुक्त प्रयास से उन लोगों को घटना स्थल पर घेरने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसपर आत्म रक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में दो अभियुक्तों क़े पैर में गोली लगी है जिसके नाम इमरान उर्फ पलुआ पुत्र मुशीर खान निवासी कुरैशी मौहल्ला थाना सहावर , तौसीफ पुत्र मटरु मौ.काजी सहावर है जिनके पास से दो गौवंशी बैल , जिन्दा ,दो अवैध तमंचे , तीन जिन्दा , चार खोखा कारतूस ,दो मोटरसाइकिलें और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण ,रस्सी ,छुरी ,बांक व कुल्हाड़ी बरामद की गई है । उन्होंने बताया की इमरान और तौसीफ दोनों थाना सहावर के अन्तर्गत हिस्ट्री शीटर बदमाश हैं जिसमें इमरान पर थाना सहावर में आर्मएक्ट ,गौवध अधिनियम गैगेस्टर एक्ट ,आबकारी अधिनियम जैसे संगीन धाराओं में दस मुकद्दमे और तौसीफ पर ऐसी ही धाराओं में चार मुकद्दमे दर्ज है उन्होंने पुलिस की इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 25,000 रु पुरुस्कार की घोषणा की। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक,सहावर प्रवेश राणा म ए टीम , प्रेम पाल सिंह प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस म ए टीम , विनय शर्मा प्रभारी निरीक्षक एस ओजी म ए टीम शामिल बताए जाते हैं इनके तीन साथी फरार बताए जाते हैं जिनकी पुलिस तत्परता से तलाश में जुटी बताई जाती है।
अभी अभी प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस ने 18/19 की रात्रि में गौकशों में हुई मुठभेड़ में फरार तीन अभियुक्तों अमान उर्फ अयान पुत्र शाकिर निवासी गांव सुजावलपुर , गंजडुंडवारा ,सुहेब उर्फ भोला पुत्र इकबाल उर्फ मुन्ना निवासी उपरोक्त अरमान पुत्र बहार मियां निवासी गढ़का थाना गंजडुंडवारा बताए जाते जाते हैं जिनमे सुहेब पर थाना गंजडुंडवारा में तीन और अरमान पर छह मुकद्दमे संगीन धाराओं में दर्ज बताए जाते हैं।