
एटा,थाना अलीगंज पुलिस द्वारा 03 शातिर गौकशी करने वाले अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में जिनमें से (02 घायल/ गिरफ्तार) तथा एक भागते हुए गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा,04 खोखा कारतूस,02 जिंदा कारतूस, गौकशी करने के उपकरण(02 रस्सा, 02 कुल्हाड़ी, 05 छुरी,02 बोरा,01 फावड़ा) एवं घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद।
दिनांक 19.03.2025 की रात्रि में समय करीब 01.12 बजे मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि किला रोड़ पर जंगल की तरफ कुछ शोर शराबे की आवाज आ रही है। इस सूचना पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ गौकशी करने वाले अभियुक्तगण द्वारा गौवंश को काटा जा रहा है।
जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की घेराबंदी की जिस पर अभियुक्तों द्वारा भागते हुए तमंचे से पुलिस पर जानलेवा फायर किया गया जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में 02 अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गए
तथा अभियुक्तगण के 03 साथी मौके से फरार हो गए हैं। फरार अभियुक्तों की कांबिंग कर तलाश की जा रही है। घायल अभियुक्तगण की पहचान आशिफ पुत्र मुस्तकीम निवासी मोहल्ला अंसार कस्बा व थाना अलीगंज तथा भूरा पुत्र अंसार निवासी लुहारी दरवाजा
कस्बा व थाना अलीगंज के रूप में हुई जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। तीसरे अभियुक्त हाशिम पुत्र सलमान निवासी लुहारी दरवाजा कस्बा व थाना अलीगंज को भागते हुए गिरफ्तार किया गया है।मौके से 02 तमंचा, 04 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर,
गौकशी के उपकरण एवं घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तारी के संबंध में थाना अलीगंज पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है। प्रकरण में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए
आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है।